left-announcement-img Announcement

सुभाषनगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक होगा सेफ्टी ट्रायल; CM शिवराज दिखाएंगे हरी झंडी

Date & Time : Sep 22, 04:38 pm

> भोपाल के सुभाषनगर डिपो में बने इंस्पेक्शन बे लाइन (IBL) पर मेट्रो कोच को कनेक्ट करने और उसकी टेस्टिंग में 50 से ज्यादा सीनियर इंजीनियर्स, टेक्निकल एक्सपर्ट्स और सुपरवाइजर की टीम लगी हुई है। ये काम अगले 2 से 3 दिन में पूरा हो सकता है। > टेस्ट ट्रैक पर लाने के बाद मेट्रो का सुभाषनगर से रानी कमलापति स्टेशन के बीच सेफ्टी ट्रायल रन होगा। फाइनल ट्रायल रन को CM शिवराज सिंह चौहान हरी झंडी दिखाएंगे। > सेफ्टी ट्रायल रन के दौरान मेट्रो कई बार ट्रैक से गुजरेगी। ऐसे में लोग मेट्रो का कई बार दीदार कर सकेंगे। मेट्रो के पूरी तरह से 'ओके' होने पर 25 सितंबर के बाद कभी भी फाइनल ट्रायल रन कर लिया जाएगा। इसके लिए सीएम से भी डेट ली जा रही है। मुख्यमंत्री सुभाषनगर से आरकेएमपी स्टेशन तक मेट्रो में सवार भी हो सकते हैं। > इंस्पेक्शन बे लाइन पर फंक्शन की जांच मेट्रो के तीनों कोच को जोड़ने के बाद इंस्पेक्शन बे लाइन पर फंक्शन की जांच भी की जा रही है। मेट्रो के इंजीनियर्स के साथ ही कोच बनाने वाली कंपनी एल्स्टॉम के इंजीनियरों की टीम भी इस काम में जुटी है। तीनों कोच में इंटीरियर का काम भी जोर-शोर से किया जा रहा है। > डिपो में एक साथ कई काम मेट्रो कोच को कनेक्ट करने के साथ ही सुभाषनगर डिपो में कई काम भी चल रहे हैं। सुभाषनगर स्टेशन पर एस्केलेटर, सीढ़ियां और फुटओवर ब्रिज बनाया जा रहा है। वहीं, ट्रायल से जुड़े बाकी काम भी किए जा रहे हैं। > पांच स्टेशनों पर होगा ट्रायल प्रायोरिटी कॉरिडोर में कुल आठ स्टेशन हैं। इनमें एम्स हॉस्पिटल, अलकापुरी, DRM ऑफिस, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, सरगम टॉकीज, DB मॉल, केंद्रीय स्कूल और सुभाषनगर स्टेशन शामिल हैं। ट्रायल रन करीब 4 किलोमीटर में सुभाषनगर स्टेशन से आरकेएमपी स्टेशन तक किया जाएगा।